चोरी का सामान बरामद कर तीन आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा


दो बाल अपचारी निरुद्व, बाल अपचारियों को भेजा बाल सुधार गृह में

नदबई, 2 दिसम्बर। पुलिस ने चोरी के मामलें में सफलता हासिल करते हुए चोरी का सामान बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। जबकि, दो बाल अपचारी निरुद्व किए। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपियों को जेल व बाल अपचारियों को बाल सुधार गृह में भेज दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार कासगंज रोड़ निवासी रूपेश पुजारी पुत्र गंगाराम, अशोक बंजारा पुत्र रामनिवास व मालाखेडा के गांव कैरवाडी निवासी लालसिंह उर्फ अज्जू पुत्र महेन्द्र राजपूत को गिरफ्तार किया गया। गौरतलब है कि आरोपियों ने करीब तीन माह पहले कस्बा निवासी दीपचंद मुद्गल के मकान का ताला तोड़कर नगदी सहित घरेलू सामान चोरी किया। पीडित की ओर से मामला दर्ज होने पर पुलिस ने जांच पडताल कर आरोपियों को गिरफ्तार कर सामान बरामद किया।


यह भी पढ़ें :  आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now