सवाई माधोपुर 18 सितम्बर। जिले की सूरवाल थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर एक चोरी की मोटरसाईकिल बरामद की है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जयप्रकाष उ0नि0 थानाधिकारी थाना सूरवाल के नेतृत्व में गठित टीम नत्थन सिंह हैड कानि0 मय जाप्ता द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर चोरी हुई मोटर साईकिल की बरामदगी के लिए नाकाबंदी की गयी। नाकाबंदी के दौरान मुखबिर के बताये हुलिये के एक मोटर साईकिल सवार व्यक्ति को रुकवाया गया व नाम पता पुछा तो अपना नाम धर्मेन्द्र कुमार मीना पुत्र रामचरण मीना उम्र 26 साल निवासी मार का पुरा भॉकरी पुलिस थाना लांगरा जिला करौली का होना बताया। युवक से मोटरसाईकिल के कागजात के बारे मे पुछा तो कोई संतोषप्रद जवाब नही दिया व ना ही कागजात दिखाये व गाडी के इंजन व चेचिस नम्बरों को चेक किया गया तो थाना सूरवाल के मु०न० 65/2023 मे चोरी हुयी मोटरसाईकिल के थे। इस पर धर्मेन्द्र कुमार मीना को मोके पर ही अपराध 379, 411 आईपीसी मे गिरफ्तार किया गया तथा मु०न० 65/2023 मे चोरी हुई मोटरसाईकिल नं0 आरजे 25 एसएक्स 4593 को बरामद किया गया। आरोपी से अन्य चोरियांे व सहयोगियों के बारे मे गहन अनुसंधान जारी है।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.