अखंड अन्न क्षेत्र मंदारेश्वर का कथा वाचक पवन शास्त्री ने निरीक्षण किया


बांसवाड़ा|विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा द्वारा संचालीत अखंड अन्न क्षेत्र मंदारेश्वर का कथा वाचक पवन शास्त्री ने निरीक्षण किया। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री योगेश जोशी प्रदेश उपाध्यक्ष दिन दयाल शर्मा,जिला अध्यक्ष ललित कुमार जोशी,जिला महामंत्री शशि कुमार शर्मा,वरिष्ठ के.के.शुक्ला,नगर उपाध्यक्ष शरद त्रिवेदी ने शाल,विप्र ऊपरना और फूल माला पहना कर स्वागत किया। जिला अध्यक्ष ललित कुमार जोशी ने विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा की विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराते हुवे अखंड अन्न क्षेत्र के बारे में बताया कि कोई भी सनातनी दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक यहां आते हे तो उनको भोजन प्रसाद उपलब्ध होता हे। जिस पर कथा वाचक पवन शास्त्री ने विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुवे अपनी तरफ से सहयोग राशि भी समर्पित करते हुवे स्वयं द्वारा अखंड अन्न सहायतार्थ कथा करने की इच्छा प्रकट की जिसका विप्र फाउंडेशन पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया।कथा वाचक पवन शास्त्री के मंदारेश्वर महादेव पर जलाभिषेक भी किया। निर्माणाधीन भगवान परशुराम मंदिर का अवलोकन किया परशुराम जी का पूजन अर्चन भी किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now