ट्रेक्टर ट्राॅली एवं स्लीपर कोच की भिडन्त,ट्रेक्टर चालक घायल
बस में सवार 42 यात्री बाल-बाल बचे, ट्रेक्टर के हुए टुकडे
भरतपुर|जयपुर नेशनल हाइवे-21 पर आए दिन आवारा जानवरों के कारण सडक हादसे हो रहे है और हादसे पर विराम नही लग रहा। शनिवार को तडके में आवारा जानवरों के झुण्ड के बचाव के प्रयास में ट्रेक्टर ट्राॅली एवं स्लीपर कोच बस की भिडन्त हो गई,जिस हादसे में ट्रेक्टर का चालक घायल हो गया और बस में सवार आधा दर्जन यात्रियों के मामूली चोटे आई। जबकि बस चालक-परिचालक सहित 42 यात्री बाल-बाल बच गए। ट्रैक्टर के कई टुकडे हो गए और बस भी क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर टोल वसूल कम्पनी की सुरक्षा टीम,एम्बूलेस एवं मैडिकल टीम नही आई। जिससे कस्वा के लोगों ने नाराजी प्रकट की और जयपुर नेशनल हाइवे फोरलेन पर आवारा जानवरों की रोकथाम तथा हादसे पर समय से एम्बूलेंस,मैडिकल टीम एवं सुरक्षा टीम पहुंचने की मांग की।
थाना प्रभारी बृजेन्द्र शर्मा ने बताया कि जयपुर नेशनल हाइवे के कस्वा हलैना बस स्टेण्ड के पास आवारा जानवरों के कारण सडक हादसा हो गया। हादसे में भरतपुर से जयपुर की ओर जा रहे ट्रेक्टर ट्राॅली एवं स्लीपर कोच बस टकरा गए। सूचना प्राप्त होते ही एएसआई रामू सिंह मय जाप्ता के घटना स्थल पहुंचे और हादसे में घायल हुए ट्रेक्टर चालक डीग जिले के कस्वा कुम्हेर निवासी दान सिंह जोगी पुत्र रामा जोगी को कस्वा हलैना के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने चालक दान सिंह जोगी की उपचार के बाद छुटटी कर दी। जबकि स्लीपर कोच बस में सवार करीब आधा दर्जन यात्री के मामूली चोटे आई तथा बस में सवार चालक व परिचालक सहित अन्य यात्री बाल-बाल बच गए। पुलिस ने दोनों वाहनो को कब्जे ले लिया। लेकिन ट्रेक्टर चालक दान सिंह जोगी तथा बस के चालक अचल सिंह ने हादसे की रिर्पोट दर्ज कराने से इंकार कर दिया। हादसे में ट्रेक्टर के कई टुकडे हो गए।
– ट्रोमा सेन्टर फिर बना शोपीस
जयपुर नेशनल हाइवे-21 पर भरतपुर से महवा के मध्य करीब 65 किमी की दूरी के के मध्य कस्वा हलैना पर राज्य सरकार ने 2022 में तत्कालीन केबिनेट मंत्री व क्षेत्रिय विधायक भजनलाल जाटव के आग्रह पर ट्रोमा सेन्टर खोला और चिकित्सक व अन्य कर्मचारी के पद सृजित कर भवन को करीब सवा पांच करोड का वजट स्वीकृत किया। जिस भवन का निर्माण हुआ और दस कम्पाउन्डर भी लगाए गए। लेकिन 2022 से आज तक चिक्त्सिक नही लगे और ना ही चिकित्सीय उपकरण व मशीन सहित फर्नीचर नही लगा। 2023 में ट्रोमा सेन्टर का तत्कालीन केबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव ने भवन का लोकार्पण कर दिया। लोकार्पण के दूसरे दिन से ही आज तक ट्रोमा सेन्टर पर ताला लटका हुआ है। नेशनल हाइवे सहित अन्य सडक मार्ग पर होने वाले हादसे में घायल तथा भरतपुर से जयपुर रैफर होने वाले रोगियों को ये सेन्टर हर समय बन्द मिलता है। जो शोपीस बना हुआ है।