आवारा सांड ने महिला पर किया हमला


सिर में चोट आने से महिला हुई लहूलुहान,

खाना खाने के बाद टहलने निकली थी महिला

नदबई|शहर में एक बार फिर से आवारा सांड के हमले में बीती रात 40 साल की महिला बुरी तरह जख्मी हो गई। घायल महिला को लहूलुहान हालत में राजकीय उप जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। महिला के सर में गंभीर चोट आई है। जानकारी के अनुसार, शहर के चुंगी क्षेत्र में रहने वाली भागवती सैनी (40) पत्नी मीरचंद सैनी, रात को खाना खाने के बाद टहलने निकली थीं। जब वह अपने घर के पास टहल रही थीं, तो एक आवारा सांड दौड़ता हुआ आया और उन पर हमला कर दिया। हमला इतना तीव्र था कि भागवती सड़क पर गिर पड़ीं, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई और खून बहने लगा। भागवती की चीख सुनकर उनके पति दौड़कर आए, और उन्होंने तुरंत महिला को अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी है।


यह भी पढ़ें :  एड्स से बचाव के लिए संकोच छोड़कर समय पर जांच व उपचार कराना बेहद जरूरी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now