शारदा हॉस्पिटल नारीबारी में इलाज के दौरान मरीज की हुई मौत


कथित डॉक्टर ने फिर ले ली मरीज की जान,अस्पताल में शव रखकर परिजन कर रहे हंगामा

अस्पताल प्रशासन के ऊपर मुआवजा एवं कार्यवाही की कर रहे मांग

परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप कहा पथरी के गलत ऑपरेशन के बाद हुई मरीज की मौत

प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर नारीबारी निजी अस्पतालों में इलाज के दौरान लापरवाही और मरीजों की मौत के मामले में रोक नहीं लगती दिख रही है। बिना पर्याप्त मानक के कथित चिकित्सकों द्वारा नर्सिंग होम अस्पताल खोल कर अस्पताल का संचालन तेजी से किया जा रहा है।कथित चिकित्सकों की लापरवाही इलाज में मौत का कारण बन रही है।शुक्रवार को फिर एक पुरुष की इलाज के दौरान मौत हो गई है जहां डॉक्टरों की लापरवाही फिर उजागर हुई है। लेकिन खबर लिखे जाने तक अस्पताल संचालक और कथित डॉक्टर पर मुकदमा दर्ज कराकर गिरफ्तारी नहीं कराई गई है जिससे पूरा स्वास्थ्य विभाग कटघरे में खड़ा है। जानकारों की मानें तो अस्पताल संचालक के पास मरीजों को दिए जाने वाले इलाज का लेखा-जोखा भी नहीं है।अस्पताल के बोर्ड में डॉक्टर टंगे हैं लेकिन मौके पर मौजूद नहीं रहते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के नारीबारी चौकी अंर्तगत मां शारदा अस्पताल में पथरी के इलाज के लिए आया पुरूष भर्ती कराया गया था।जहां इलाज के नाम पर मां शारदा अस्पताल में मौजूद कथित डॉक्टरों ने मरीज के परिवार के लोगों से मोटी रकम जमा कर ली लेकिन मरीज का इलाज करने के लिए अस्पताल में योग्य डॉक्टर नहीं थे। कम पढ़े लिखे कथित डॉक्टरों द्वारा मरीज का इलाज किया गया जिससे मरीज कि मौत हो गई।मौत पर परिवार को रोते बिलखते देख मौके पर लोगों का मजमा लग गया। सवाल उठता है कि बिना पंजीयन और बिना योग्य डॉक्टरों के नर्सिंग होम अस्पताल का पंजीकरण स्वास्थ्य विभाग कैसे कर रहा है क्या मरीज की मौत के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी वसूली कर रहे हैं। कहीं ना कहीं स्वास्थ्य विभाग पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है कि आखिर कब तक इलाज के दौरान कथित डॉक्टरों की लापरवाही से मरीजों की मौत होती रहेगी। इस बाबत इंस्पेक्टर शंकरगढ़ से जानकारी ली गई तो बताया गया कि अभी तक तहरीर नहीं मिली है मरीज के परिजन और अस्पताल प्रबंधन समझौता में लगे हुए थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now