एन.एच.ए.आई के अफसर हुए लापरवाह
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर बारा विधानसभा में आने वाले नीवी लोहगरा में ना कार्रवाई का डर है ना ही नियमों की चिंता। प्रयागराज से चित्रकूट रोड के अफसर की लापरवाही के चलते नेशनल हाईवे-35 की 50 स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हैं। यह मुख्य रोड प्रयागराज मंडल से झांसी मंडल को जोड़ता है। इस रोड के बीच में नीबी लोहगरा बाजार भी शामिल है। लगभग 2 साल से एन एच ए आई की टीम ने कभी भी इसका निरीक्षण नहीं किया है। इसकी शिकायत कई बार ग्रामीणों ने आला अधिकारियों तथा विधायक सांसद से कर चुके हैं लेकिन आज तक स्ट्रीट लाइटों को नहीं जलाया गया। एन एच की टीम द्वारा संरक्षा के नियमों का पालन ठीक से नहीं किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि काफी लागत से सरकार हर बाजारों में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था किया है लेकिन विभागीय आला अधिकारियों के द्वारा इस पर अनदेखा किया जा रहा है। इसी रोड से बड़े-बड़े अधिकारियों और बारा तहसील के आला अधिकारियों की आवाजाही होती है। लेकिन आज तक उनकी भी नजर नहीं पड़ी बाजारों में अंधेरा होने के कारण काफी दुर्घटना होती है लेकिन इसकी खबर किसी भी नेता अधिकारी को नहीं पड़ती है। ग्रामीणों का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 35 में लगे स्ट्रीट लाइटों को लेकर अधिकारियों से हम निवेदन करते हैं कि इसको उखाड़ कर अपने ऑफिस में रख लें इसको शोपीस में लगाने से कोई फायदा नहीं है। यहां तक की रोड पर पटरी के किनारे इतनी गंदगी रहती है उसको भी एन एच 35 के अधिकारियों द्वारा कोई भी सुविधा नहीं दी जाती। हम लोगों ने मिलकर कई बार अख़बारों के द्वारा प्रकाशित करवाया और अधिकारियों को सूचना भी दी लेकिन आज तक हम लोगों की सुनवाई नहीं हुई।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।