संगठन एवं एकता में ही है शक्ति – कप्तान सिंह घाटरी


सुरेश फौजदार महामंत्री एवं महेन्द्र सिंह कोषाध्यक्ष नियुक्त

बेहतरीन जाट समाज की बैठक में सामाजिक निर्णय

भरतपुर|बेहतरीन जाट समाज वैर-भुसावर की ओर से उपखण्ड भुसावर और वैर क्षेत्र की जाट समाज तथा कार्यकारिणी की बैठक कस्वा भुसावर स्थित घाटरी भवन पर अध्यक्ष कप्तान सिंह घाटरी सरपचं की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सामाजिक निर्णय लेंने के अलावा कार्यकारिणी का विस्तार,महिला सशक्तिकरण,शिक्षा,रोजगार आदि पर चर्चाए हुई और सर्व सम्मति से बेहतरीन जाट समाज वैर-भुसावर का गांव सरसैना निवासी सुरेश सिंह फौजदार पीटीआई तथा कस्वा वैर निवासी महेन्द्र सिंह पीटीआई को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। बेहतरीन जाट समाज वैर-भुसावर अध्यक्ष कप्तान सिंह घाटरी सरपचं ने कहा कि संगठन और एकता में ही शक्ति है,समाज के हित में संगठित एवं आपसी मनमुटाव दूर कर कार्य करे। उन्होने कहा कि संगठन के विस्तार के लिए ग्राम पंचायत एवं गांव स्तर पर कार्यकारिणी बनाए,साथ ही वैर-भुसावर उपखण्ड को ब्लाॅक में विभाजित कर संयोजक नियुक्त किए जाए। जिस प्रकार से पहले बनाए गए। साथ ही समाज के हित में कार्य करने वाले व्यक्ति को संगठन से जोडा जाए। उन्होने कहा कि समाज के प्रतिभान एवं मेधावी बच्चों का सम्मान करे और उनकी शिक्षा के क्षेत्र में मदद करे। हमे समाज को मजबूत बनाने के लिए शिक्षा,रोजगार,कृषि,बागवानी,व्यवसाय आदि की ओर ध्यान देकर समाज में व्याप्त बुराईयों को दूर करना होगा। उन्होने बताया कि बेहतरीन जाट समाज वैर-भुसावर कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सर्व सम्मति से गांव सरसैना निवासी सुरेश सिंह फौजदार पीटीआई तथा कस्वा वैर निवासी महेन्द्र सिंह पीटीआई को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। बैठक में जिला परिषद सदस्य किशन सिंह पप्पू छौंकरवाडा कलां,पूर्व जिला परिषद सदस्य ईश्वर सिंह बल्लभगढ,पूर्व जिला परिषद सदस्य फत्ते सिंह फेंटा,हरीराम डागुर सरपचं हतीजर,फूल सिंह ठेकेदार पाली,महाराज सिंह,डूंगर सिंह,बृजेन्द्र सिंह,राजवीर सिंह बेरी,बच्चू सिंह,नेमी सिंह आदि मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now