अवैध खनन व परिवहन करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाईः जिला कलक्टर


अवैध खनन की रोकथाम के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित

भरतपुर, 21 जून। जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला कलैक्ट्रेट के सभागार में अवैध खनन की रोकथाम के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
जिला कलक्टर ने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए अधिकारी पर्यावरण संरक्षण के लिए टीम भावना के साथ कार्य करें। उन्होंने अवैध खनन की गतिविधियों को गम्भीरता से लेते हुए निर्देश दिये कि खनिज विभाग, वन एवं राजस्व विभाग अपने-अपने क्षेत्रों में प्रभावी सूचना तंत्र विकसित कर अवैध खनन करने वालों के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई अमल में लायें। उन्होंने कहा कि अवैध खनन के क्षेत्रों को चिन्हित कर पुलिस, प्रशासन, वन, खनिज एवं परिवहन विभाग संयुक्त कार्रवाई करते हुए पूरी तरह अंकुश लगाने तक प्रभावी कार्यवाही जारी रखें।
जिला कलक्टर ने खनिज, वन, पुलिस, राजस्व एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टास्क फोर्स एवं आरएसी के सहयोग से अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने अवैध खनन कार्य में लिप्त वाहनों को सीज करते हुए निष्क्रय करने की कार्रवाई करने के संबंध में निर्देश प्रदान करते हुए विशेष कार्ययोजना बनाकर कार्य करने को कहा। उन्होंने निर्देशित किया कि संभावित अवैध खनन क्षेत्रों के ग्रामीण इलाकों में सर्वे करवाकर खनन कार्य में संलग्न मशीनें, क्रेन, डीजी सैट, कटर, हाइड्रा मशीन का चिन्हिकरण करें व रात में अवैध खनन पर निगरानी रखने हेतु ड्रोन की सहायता लेंवे। उन्होंने वन विभाग को संभावित क्षेत्रों में दीवार व तारबंदी करते हुए सुरक्षा चाक-चौबंद करने के निर्देश दिये। एएसपी नीतिराज ने कहा कि अवैध खनन रोकथाम के लिए पुलिस सक्रिय सहयोग करेगी, किसी भी स्थिति में अवैध खनन एवं परिवहन पर रोक लगाने की कार्रवाई की जायेगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर नीरज कुमार मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्वेता यादव, मण्डल वन अधिकारी एवं निदेशक घना मानस सिंह, मण्डल वन अधिकारी गणेश वर्मा, खनि अभियंता राजेन्द्र चौधरी एवं अधीक्षण खनि अभियंता हरीश गोयल एवं परिवहन अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now