बीडीओ कौड़िहार के भ्रष्टाचार के खिलाफ हड़ताल व धरना-प्रदर्शन चौदहवें दिन भी रहा जारी

Support us By Sharing

बीडीओ कौड़िहार के भ्रष्टाचार के खिलाफ हड़ताल व धरना-प्रदर्शन चौदहवें दिन भी रहा जारी

प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। विकास खण्ड कौड़िहार मुख्यालय पर कौड़िहार व श्रृंगवेरपुधाम के ग्राम रोजगार सेवकों द्वारा जिला महामंत्री सुनील कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व मे अनिश्चितकालीन हड़ताल व चौदहवें आज चौदहवें दिन भी जारी रहा। जिसमे प्रमुख रूप से मानदेय भुगतान न होने पे रोल की नवसृजित व्यवस्था के विरोध आइ डी पासवर्ड जारी न किए जाने मनरेगा योजना मे व्याप्त भ्रष्टाचार मिशन अन्त्योदय सर्वे का भुगतान न किए अन्य जनपदों की भांति एंड्रॉयड मोबाइल न दिया जाने अनाधिकृत व्यक्तियों की ठेकेदारी बन्द किये जाने व अन्य समस्याओं के न दूर किए जाने से नाराज होकर ग्राम रोजगार सेवकों ने खण्ड विकास अधिकारी कौड़िहार के खिलाफ 4 दिसम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल व धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है जो आज चौदहवें दिन भी जारी रहा। मंगलवार को होने वाले व्यापक धरने की तैयारी के दृष्टिगत कौड़िहार ब्लाक की सभी न्याय पंचायतों के प्रभारी के रूप मे कौड़िहार न्याय पंचायत मे अशोक मिश्र उठगी मे अवधेश कुमार हथिगहां मे महावीर सरोज घाटमपुर मे मासूक अहमद ककरा मे उमेश गुप्ता व समस्त न्याय पंचायतों के प्रमुख के रूप मे ओमप्रकाश पाल व महिला प्रमुख के रूप मे नाहिद जहां को व विपिन मिश्र को सोशल मीडिया प्रभारी के रूप मे चयन किया गया। तत्पश्चात अपने साथियों को सम्बोधित करते हुए सुनील कुमार त्रिपाठी ने अपने सम्बोधन मे कहा कि मंगलवार को भारी संख्या मे ग्राम रोजगार सेवकों प्रधानों व अन्य कई संगठनों के लोगों का आगमन कौड़िहार ब्लाक मे होगा।विकास खण्ड परिसर मे तालाबंदी का कार्य किया जाएगा इसलिए कौड़िहार ब्लाक के सभी साथी ससमय पहुंचकर आने वाले अन्य साथियों का स्वागत करने के लिए कमर कस लें।क्योंकि भारत सरकार व प्रदेश सरकार के द्वारा भ्रष्टाचार खत्म करने के दावों को खण्ड विकास अधिकारी कौड़िहार जैसे भ्रष्ट अधिकारी जो कि मनरेगा जैसी महत्वाकांक्षी योजना के उद्देश्य पर पलीता लगाने का काम कर रहे हैं एवं अनाधिकृत व्यक्तियों की ठेकेदारी प्रथा को चलाने वाली व ग्राम रोजगार सेवकों के हस्ताक्षर के बिना भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर जो धरना-प्रदर्शन चल रहा है।चौदहंवे दिन धरना-प्रदर्शन मे प्रमुख रूप से ब्लाक अध्यक्ष कौड़िहार सुनील सिंह महामंत्री सत्यम गुप्ता श्रृंगवेरपुधाम ब्लाक अध्यक्ष शिवाशंकर प्रजापति महामंत्री विद्याधर पाण्डेय विपिन मिश्र सुशील कुमार आनंद कुमार राकेश पटेल उमेश गुप्ता हरिकेश यादव महावीर सरोज राजेश कुमार अमर सिंह रामबाबू मौर्य कृष्ण कुमार यादव जवाहर लाल अमर सिंह कृष्ण कुमार पवन मिश्र संंजय कुमार मासूक ओमप्रकाश पाल  उपस्थित रहे


Support us By Sharing