स्थाई समाधान तक संघर्ष जारी रहेगा, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन


फल सब्जी मंडी का स्थाई समाधान त संघर्ष जारी रहेगा

बौली- उपखंड मुख्यालय पर अंम्बेडकर तिराहे पर संचालित फल सब्जी मंडी को स्थाई भूमि आवंटन की मांग को लेकर 7 दिन से चल रहा आंदोलन आज महासभा के रूप में तब्दील हो गया। जिसमें वक्ताओं ने फल सब्जी विक्रेताओं को स्थाई मंडी आवंटित नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया।
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व आईएएस केसी वर्मा ने कहा कि मजदूर भारत का निर्माता है उसके साथ इस प्रकार का अन्याय उचित नहीं है प्रशासन को चाहिए कि तत्काल स्थाई मंडी की भूमि उपलब्ध करवाकर स्थाई समाधान किया जावे।
महात्मा ज्योतिबा फुले ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष सीपी सैनी ने कहा कि इस प्रकार कोम के मजदूरों के साथ प्रशासन द्वारा अन्याय किया गया तो संघर्ष जारी रहेगा और मंडी नहीं मिलने तक मैं लगातार मजदूरों के साथ लड़ाई लड़ता रहूंगा।
आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले किसान नेता रामअवतार मीणा ने कहा कि जब तक मुख्यालय पर फल सब्जी मंडी का स्थाई हल नहीं निकलता तब तक आंदोलन जारी रहेगा।‌ तब तक मंडी यथा स्थान पर ही लगाने का मंडी यूनियन के सदस्यों का आव्हान किया। प्रशासन द्वारा विक्रेताओ को परेशान किया गया तो उसका जवाब मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मजदूर भारत की आत्मा है खून पसीना एक कर कड़ी मेहनत से फलव व सब्जी उपजा कर लोगों का पेट भरता है। भारत का अगर कोई सच्चा निर्माता है तो वह मजदूर है और मजदूर पर संकट आने पर सरकार के नुमाइंदों और प्रशासन का कोई सहयोग नहीं मिलना न्यायोचित नहीं है।
उन्होंने नाराजगी जाहिर कहा कि 20 साल से मंडी का हल नहीं होने पर आज मजदूर आंदोलन की राह पर है और प्रशासन सोया हुआ है। स्थाई समाधान तक मजदूरों के साथ खड़े रहेंगे। मजदूरों के हितों के साथ अगर अन्याय हुआ तो संघर्ष जारी रहेगा।
दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र व कस्बे से पधारे सर्व समाज के लोगों की इस किसान मजदूर महासभा में गरजते मीणा ने कहा कि किसान मजदूर गरीब जवान और मातृशक्ति पर कभी भी संकट आएगा तो चट्टान की तरह हितों की रक्षा के लिए सड़क पर खड़ा मिलेगा।
सुबह से लगातार बारिश होने से लग रहा था कि लोग नहीं आ पाएंगे और कार्यक्रम फीका रह जाएगा लेकिन बारिश के बावजूद भी बामनवास, गंगापुर, मलारना डूंगर, बौली क्षेत्र से भारी संख्या में किसान व मजदूर वर्ग के लोग भारी संख्या में पहुंचे।
महिलाओं की तादाद भी भारी संख्या में पहुंची और महिलाओं में भी जोश देखने को मिला मंच से संबोधित करते हुए कान्ता देवी वर्मा ने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलता हम भी बराबर लड़ाई में शामिल रहेंगे।
फल सब्जी मंडी यूनियन की ओर से उपखंड अधिकारी को आमंत्रण भेजा गया की सभा स्थल पर आकर ही उनकी समस्याओं को सुना जाए लेकिन उनकी बात को नहीं सुनने पर पूरा पंडाल उठ खड़ा हुआ भारत माता के जयकारों के साथ उपखंड कार्यालय की ओर कूच किया ।यहां लगभग 4:30 बजे उपखंड कार्यालय का घेराव कर धरना देकर प्रशासन के खिलाफ नारे लगाकर अपनी मांग को बुलंद करने का ऐलान करते हुए स्थाई समाधान की मांग की।
उपखंड अधिकारी बद्रीनारायण मीणा एवं तहसीलदार बृजेश मीणा की उपस्थिति में ज्ञापन देते हुए कहा कि इस समस्या का स्थाई समाधान तत्काल निकालने नहीं तो यह आंदोलन अब भविष्य में उग्र होगा जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगा।
महासभा में तय किया गया कि जब तक समस्या का स्थाई समाधान नहीं हो जाता मंडी यथा स्थान रहेगी और आंदोलन जारी रहेगा। हड़ताल खत्म करते हुए खोलने का आग्रह किया।लेकिन काली पट्टी बांधकर आंदोलन को जारी रखने का समर्थन करते हुए बराबर आंदोलन को जारी रखने का ऐलान किया।
सर्वसम्मति बनी की इसके लिए जब मौसम साफ हो जाएगा उसके पश्चात पुन बड़ा आंदोलन किया जाएगा और जब तक प्रशासन को कागजी दस्तावेजों की खानापूर्ति कर मंडी यूनियन के सदस्य स्थाई मंडी आवंटन के लिए अपने दस्तावेज सुपुर्द करेंगे और उसके बावजूद भी प्रशासन ने आनाकानी की तो फिर आर-पार की लड़ाई होगी।
इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ भरत लाल मथुरिया, केदार लाल मीणा, बामनवास प्रधान शशि कला मीणा,पूर्व प्रधान रेखा मीणा, ओमप्रकाश डगोरिया, राजेश गोयल, मुरारी लाल मंगल, घनश्याम बिरला, रामसहाय फागणा, लक्ष्मी नारायण चौधरी, गोविंद नारायण भदोरिया, सुंदर लाल गुर्जर, महेंद्र गुर्जर युवा मोर्चा अध्यक्ष बामनवास, रामचरण बोहरा, मण्डी यूनियन के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  मंत्री विश्वेंद्र सिंह पहुंचे डीग के गांव भीलमका, गदालपुर व बहज, मृतक परिवारों के घर पहुंच कर शोक संवेदना की व्यक्त

श्रद्धा ओम त्रिवेदी

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now