जमकर किया विश्वविद्यालय प्रशासन अधिकारियों का घेराव
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल के डीएसबी के छात्र छात्राओं ने छात्र संघ चुनाव कराने के लिए कुमाऊँ विश्वविद्यालय के अधिकारियों को घेरना शुरू कर दिया है। छात्र नेताओं का कहना है सरकार व विश्वविद्यालय प्रशासन जानबूझकर चुनाव में लिपापोती कर रहा है।
दीपावली की छुटी के बाद कॉलेज खुल गया है।
छात्र नेता आशीष कबड़वाल ने कहा सभी छात्र व छात्राएं एक जुट होकर आगे आये। यहाँ बता दें पूरे उत्तराखंड में छात्र संघ चुनाव अभी तक न होने से छात्र नेताओं में भारी रोष व्याप्त है। जबकि विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है।
उन्होंने सरकार को छात्रों की मांग से रूबरू करा दिया है। और दूसरी ओर हाईकोर्ट ने भी छात्र संघ चुनाव को लेकर कुछ दिशा निर्देश दिये हैं। उसका भी पालन करना ही होगा।
सभी सम्भावित छात्र नेता प्रत्याशी ने कुमाऊँ विश्वविद्यालय व डीएसबी कॉलेज परिसर के बरिष्ठ अधिकारियों से अपनी मांग मनवाने के लिए दबाव बनाया है।
आशीष कबड़वाल छात्र नेता ने कहा सम्भावित छात्र नेता अनशन धरने में बैठ गए हैं। तभी उठगे जब कुछ पॉजिटिव रिजल्ट सामने आयेग। उन्होंने कहा 22 विद्यालय हैं जो कुमाऊँ में हैं और यहां तक पूरे उत्तराखण्ड में चुनाव नही हो रहे हैं । सरकार व विश्वविद्यालय जानबूझकर कर चुनाव नही करना चाहता है।