शहीद मेजर यादव के जीवन से प्रेरणा लें विद्यार्थी – विधायक शर्मा


जयपुर 23 जनवरी। शहीद मेजर संकल्प यादव उच्च माध्यमिक विद्यालय, सोडाला में गुरुवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया। वार्षिकोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा रहे। शर्मा ने विद्यालय में शहीद मेजर संकल्प यादव की प्रतिमा का अनावरण किया। समारोह के दौरान प्रतिभावान छात्र-छात्राओं और भामाशाहों का सम्मान भी किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक गोपाल शर्मा ने विद्यार्थियों को मेजर संकल्प यादव की शहादत और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन के बारे में बताया साथ ही उनके व्यक्तित्व से राष्ट्र के प्रति कर्तव्यनिष्ठा की प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
इस अवसर पर शहीद मेजर संकल्प यादव के पिता सुरेंद्र कुमार यादव, सीबीओ ओमप्रकाश गौड़, पार्षद पवन शर्मा नटराज, पार्षद धीरज शर्मा, प्रिंसिपल पंकज दीक्षित समेत सभी शिक्षकगण और विद्यार्थी उपस्थित रहे। 29 वर्षीय मेजर संकल्प यादव 11 मार्च, 2022 को जम्मू कश्मीर में गुजरा सेक्टर फॉरवर्ड पोस्ट पर अत्यधिक खराब मौसम के बीच बीमार सैनिकों को लेने जा रहे थे तभी उनके चीता हेलिकॉप्टर का संपर्क टूट गया। इसके बाद बांदीपोरा की दुर्गम पहाड़ियों में हेलिकॉप्टर क्रैश मिला। घायल मेजर संकल्प उधमपुर के अस्पताल में उपचार के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए। मरणोपरांत सोडाला के उच्च माध्यमिक विद्यालय को उनके नाम पर किया गया और अब विद्यालय परिसर में शहीद मेजर संकल्प यादव की प्रतिमा स्थापित की गई है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now