बालिका उच्च प्राथमिक आदर्श विद्या मंदिर के छात्र ने निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान किया प्राप्त


डीग 17 फरवरी|जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर के 2550 वें कल्याण वर्ष के उपलक्ष्य में राज्य के सरकारी और निजी विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए अध्यात्म परिवार के द्वारा निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इस दौरान 16 फरवरी 2025 को अग्रसेन कन्या महाविद्यालय हिंडौन में निबंध प्रतियोगिता का पारितोषिक वितरण समारोह कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।जहां विजेता प्रतिभागियों को चेक, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि इस परीक्षा के माध्यम से लोगों को भगवान महावीर के सिद्धांतों को पहचानने का अवसर मिलेगा।
इसी कड़ी में बालिका उच्च प्राथमिक आदर्श विद्या मंदिर ,डीग के छात्र कुश अग्रवाल पुत्र दिलीप कुमार अग्रवाल ने कक्षा 7 छात्र वर्ग में भगवान महावीर के जीवन और उपदेश पर निबंध प्रतियोगिता में डीग जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया।भैया को अध्यात्म परिवार ने अभिनंदन पत्र , स्मृति चिन्ह और ₹10,000 का चेक देकर सम्मानित किया।साथ ही दिनांक 17 फरवरी 2025 को विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार शर्मा ने कुश अग्रवाल का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण अशोक कुमार शर्मा, बाल स्वरूप शर्मा ,आशा शर्मा, कंचन अग्रवाल, बबीता , रंजना, तेजस्विनी ,नम्रता, प्रियंका, विनीता उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now