छात्र-छात्राओं की आंखें नम शिक्षकों का दिल भारी


कैंब्रिज हाई स्कूल एण्ड कॉलेज में विदाई समारोह का हुआ आयोजन

सांस्कृतिक कार्यक्रम,कविताओं और गीतों के माध्यम से जताया आभार

प्रयागराज। शंकरगढ़ नगर पंचायत में स्थित कैंब्रिज हाई स्कूल एंड कॉलेज में मंगलवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र एवं छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपने सीनियर्स छात्र-छात्राओं को विदाई दी। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर विद्यालय के प्रबंधक संतोष त्रिपाठी ने किया। तदुपरांत कक्षा 11 की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर सीनियर्स का स्वागत एवं अभिनंदन किया। विदाई समारोह में छात्र-छात्राओं ने कविताओं और गीतों के माध्यम से अपने मनोभावों को व्यक्त किया। विद्यालय में बिताए गए यादगार पलों को याद करते हुए छात्र छात्राएं भावुक हो एक दूसरे से गले मिलकर गमगीन हो गए। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन, प्रधानाचार्य और सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के प्रति आभार व्यक्त किया जिससे पूरा वातावरण गमगीन हो गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक संतोष त्रिपाठी ने सभी छात्र-छात्राओं को प्रेरणादायक संदेश देते हुए कहा कि यह विदाई नहीं बल्कि उच्च शिक्षा की ओर एक कदम है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को आश्वस्त किया कि विद्यालय परिवार हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ा है। साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं को देश का भविष्य बताते हुए सफलता प्राप्ति तक निरंतर प्रयास करने की प्रेरणा दी। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने छात्र-छात्राओं को बेहतर भविष्य की उज्जवल कामना किया। कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी बालेंद्र पांडे, मणि शंकर दुबे, सौरभ प्रकाश, धर्मराज कुशवाहा, पंकज मिश्रा, मनोज तिवारी, पंकज श्रीवास्तव, सुधीर नारंग, राजेश गोस्वामी, अखिलेश पांडे, दीपक केसरवानी, इमरान अहमद, अनुभव पांडे, रीतू सुसारी, सिम्मी गुप्ता, रेखा सिंह, मीरा श्रीवास्तव, रीना गोस्वामी, पूनम द्विवेदी, मधु, सोमवती, उषा, प्रीति, वंदना, स्मिता, निहारिका, अंजू गुप्ता आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now