छात्राध्यापिकाओं ने मनाया राजस्थान दिवस

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर 30 मार्च। आचार्य नानेश शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय सवाई माधोपुर में राजस्थान दिवस के उपलक्ष में संगोष्ठी एवं रंगोली कार्यक्रम तथा मतदाता जागरूकता स्विप कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रभारी ने बताया कि स्थानीय महाविद्यालय में 75 वाँ राजस्थान दिवस मनाया गया। जिसके अन्र्तगत छात्राध्यापिकाओं ने राजस्थान की रंगोली बनाकर प्रदेश सांस्कृतिक महत्व प्रदर्शित किया एवं राजस्थान एकीकरण 18 मार्च 1948 से 1 नवम्बर 1956 तक के कार्य एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को याद किया तथा अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डा. निधि जैन, व्याख्याता कन्हैया लाल ने राजस्थान दिवस की जानकारी दी। सभी व्याख्याताओं ने भी अपने- अपने विचार व्यक्त किये।
इसके बाद मतदाता जागरूकता स्विप कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी छात्राध्यापिकाओं एवं महाविद्यालय स्टाफ को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई।
अन्त में महाविद्यालय निदेषक मुकेष जैन ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और राजस्थान दिवस की शुभकामनाये दी।


Support us By Sharing