छात्राध्यापिकाओं ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश
सवाई माधोपुर 9 नवम्बर। आचार्य नानेश शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय कुस्तला सवाई माधोपुर में शत् प्रतिशत मतदान करने एवं मतदान जागरूकता अन्तर्गत अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से एक रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा सभी छात्राध्यापिकाओं को मतदान करने एवं अन्य नागरिकों को जागरूक करने की शपथ दिलवाई गई।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर निधि जैन ने बताया कि मतदान करना क्यों जरूरी है ? इस विषय पर अपना व्यक्तव्य प्रस्तुत किया। मतदान करने से सही और योग्य सदस्य चुनकर हमारे गांव, राज्य व देश का विकास कर सकते हैं। महाविद्यालय प्राचार्य के समक्ष सभी छात्राध्यापिकाओं ने शत् प्रतिशत मतदान करने और अन्य नागरिकों को जागरूक करने की भी शपथ दिलाई गई। स्थानीय महाविद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता अंतर्गत सभी छात्राध्यापिकाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और मतदान हेतु अभिप्रेरित करने वाली रंगोलिया बनाई गई।
प्रतियोगिता के अंत में महाविद्यालय निदेशक मुकेश जैन एवं प्राचार्य डॉक्टर निधि जैन ने सभी प्रतिभागियों द्वारा इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद स्थापित किया।