बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। इंस्पायर अवार्ड में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ा गांव सरवर अव्वल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ा गांव सरवर में लगातार 3 वर्षों से इंस्पायर अवार्ड में चयन हो रहा है इस वर्ष छात्र विशाल बेरवा पुत्र श्री राजेश बैरवा ने राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड 2023-24 में चयन के लिए शिक्षिका श्रीमती बबीता लॉयल ने अथक प्रयास करके विद्यालय में विज्ञान विषय में बच्चों के प्रति रुचि जागृत की जिसके परिणाम स्वरुप छात्र का इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में चयन हुआ विद्यालय परिवार की ओर से उप प्रधानाचार्य श्री गणेश मीणा द्वारा माल्यार्पण कर छात्र विशाल बैरवा को विदा किया इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक श्री रामस्वरूप जी प्रीतम जी मुकेश गुर्जर हेमराज जी दीक्षित कमलेश कुमार उम्मीद बबीता जी गीता जी सुलोचना की कनक लता जी श्री सत्यनारायण जी संतरा आदि ने छात्रा को शुभकामनाएं प्रेषित की।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।