सवाई माधोपुर 20 अक्टूबर। भूगोल पाठ्यक्रम के एक्सपोजर विज़िट के तहत महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कुश्तला के 37 विद्यार्थियों का दल भौगोलिक एवं ऐतिहासिक जानकारी प्राप्त करने के लिए शुक्रवार को रवाना हुआ।
प्रधानाचार्य उदय सिंह मीणा ने हरी झंडी दिखाकर कर बस को रवाना किया। दल प्रभारी उप प्रधानाचार्य मनुदेव सिंहल ने बताया कि भ्रमण पर निकले विद्यार्थियों ने बून्दी जिले में स्थित रामगढ़ विषधारी अभयारण्य का भ्रमण करते हुए अभयारण्य में स्थित भीमलत जल प्रपात को देखकर वहां की वनस्पति, वन्यजीव, धरातलीय स्थिति पठार व झरने आदि की भौगोलिक एवं भीमलत झरने से जुड़ी धार्मिक जानकारी प्राप्त की। भ्रमण के दौरान ही विद्यार्थियों ने विश्व प्रसिद्ध चित्तौड़ के किले में स्थित ऐतिहासिक कीर्ति स्तंभ, संग्रहालय, पद्मिनी महल, मीरा मंदिर व मण्डफिया स्थित अद्भुत स्थापत्य कला से निर्मित सांवलिया मन्दिर का अवलोकन कर ज्ञान अर्जित किया। उदयपुर भ्रमण के दौरान दल में शामिल विद्यार्थियों ने सिटी पैलेस, फतेहसागर, पिछौला झील, सहेलियों की बाड़ी, राजस्थान से राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (आर एस सी ई आर टी ) सहित अनेक भौगोलिक एवं ऐतिहासिक स्थलों को देखते हुए महत्व पूर्ण जानकारियां संकलित की।
भ्रमण के दौरान वरिष्ठ अध्यापक कुसुमलता खिंची, अध्यापक ओम प्रकाश मीना, वरिष्ठ सहायक आशीष यादव भी उपस्थित रहे। भ्रमण के दौरान उत्साहित विद्यार्थियों ने बताया कि विद्यालय पहुंचने पर भ्रमण के दौरान भौगोलिक ऐतिहासिक एव धार्मिक स्थलों के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी को दूसरे साथियों के साथ साझा करेंगे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।