राजा कमलाकर इंटर कॉलेज शंकरगढ़ में वन महोत्सव के तहत छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने किया पौधारोपण
प्रयागराज।प्रदेश सरकार के आह्वान पर शनिवार को वन महोत्सव के तहत जनपद के यमुनानगर राजा कमलाकर इंटर कॉलेज शंकरगढ़, में वृहद वृक्षरोपण का कार्यक्रम अयोजित किया गया जिसमें छात्र छात्राओं व शिक्षकों ने मिलजुल कर शीशम, करौंदा, अमरूद, सागवान आदि विविध प्रकार के पौधे रोपित किए। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अनय प्रताप सिंह ने कहा कि आज हम सबके सामने वन और जल को बचाने की चुनौती है अगर हमें आने वाली पीढ़ियों को बचाना है तो हमें पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर रखना होगा जिसके लिए बड़े पैमाने पर हम सभी को पौधारोपण करना होगा। बिना वृक्ष के जीवन संभव नहीं है वृक्ष हमारे जीवन साथी हैं बेहतर भारत के लिए देश के हर नागरिक को कम से कम एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिए और उनकी देखभाल भी करना महत्वपूर्ण है। आज हम सभी लोग प्रण लें कि रोपित किए गए पौधों की रक्षा करेंगे।विद्यालय के छात्र व छात्राओं को जागरूक करते हुए बताया कि अपने- अपने गांव घर मोहल्ले आसपास आदि के लोगों को जागरूक करते हुए एक -एक वृक्ष लगवाने व देखभाल करने का संदेश देते हुए जागरूक जरूर करें।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।