विद्यार्थियों को सायबर अपराध से बचाव को लेकर किया जागरुक


नदबई।ऑपरेशन गरिमा के तहत लखनपुर थाना क्षेत्र के पींगोरा व बछामदी के तीन अलग-अलग विद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें बछामदी चौकी प्रभारी खैमचंद शर्मा ने महिला कानून की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को गुड टच-बेड टच व सायबर अपराध से बचाव को लेकर जागरुक किया। संगोष्ठी में चौकी प्रभारी ने ग्रामीण क्षेत्र में महिला अपराध की रोकथाम के लिए छात्राओं को गुड टच-बेड टच के बारे में बताते हुए महिला कानून के बारे में बताया। वही, वाहन संचालन में यातायात नियमों की पालना करने का संकल्प दिलाया। संगोष्ठी में चौकी प्रभारी ने अपराध की रोकथाम के लिए असामाजिक तत्वों को चिन्हिृत कर पुलिस व प्रशासन का सहयोग करने को भी कहा। इस दौरान दिलीप मीणा, तेजसिंह सहित शिक्षक भी मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  एक पेड़ गौ माता के नाम पर किया वृक्षारोपण
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now