कुशलगढ़| मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय कुशलगढ़ में काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में लाभान्वित छात्राओं का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना बालिकाओं के लिए विशेष रुप से लाभदायक है। जिसका उद्देश्य मेधावी छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना और उन्हें आवागमन में सुविधा प्रदान करना जिससे बालिकाओं में निरंतर अध्ययन करने व लक्ष्य प्राप्ति में प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण बनता है। इस निमित्त महाविद्यालय में योजना के अंतर्गत लाभान्वित बालिकाओं का सम्मान समारोह रखा गया। लाभान्वित छात्राएं स्कूटी सहित अभिभावकों के साथ महाविद्यालय में उपस्थित हुई। छात्रवृत्ति प्रभारी कन्हैयालाल खांट ने बताया कि सत्र 2021-22 में 92 , 2022-23 में 132 तथा 2023-24 में 157 छात्राएं इस योजना में पात्र घोषित हुई , जिन्हें राज्य सरकार द्वारा योजना का लाभ मिल रहा है। कार्यक्रम में योजना से लाभान्वित बालिकाओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अपने विचार साझा किये।