कुशलगढ़| बांसवाड़ा ब्लॉक स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वीरपुर के कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने अपने विदाई आशीर्वाद कार्यक्रम में विद्यालय परिवार को 12 पौधे गमले सहित भेंट किया जिसमें गुलाब के विभिन्न पौधे और गुड़हल चमेली कनेर मोगरा तुलसी तथा विभिन्न पुष्प आधारित पौधे रहे। विद्यार्थियों ने आपसी चर्चा कर पर्यावरण संरक्षण तथा विद्यालय सौंदर्यीकरण में अपनी भूमिका रेखांकित करते हुए निर्णय किया कि विद्यालय को यह भेंट दी जाए। विद्यालय के शिक्षक डॉ अमित चौधरी और रोहित कुमार ने इस चर्चा को साकार रूप दिया। विदाई कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षा से संबंधित जानकारी दी गई तथा मोबाइल का दुरुपयोग नहीं कर सदुपयोग करने का आग्रह वक्ताओंने किया। विद्यार्थियों को चरित्र पर बल देने की बात कही साथ ही अपने लक्ष्य पर केंद्रित होने का आग्रह किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य और उप प्रधानाचार्य सहित सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे।