छात्रों का विदाई समारोह आयोजित


बौंली, बामनवास। समीपवर्ती ग्राम पंचायत चांदनहोली स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को विद्यार्थियों का विदाई समारोह धूमधाम से मनाया। समारोह में मुख्य अतिथि सरपंच रामखिलाड़ी मीणा ने शिरकत की। विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों को तिलक लगाकर एवं उपहार स्वरूप एक फाइल वितरित कर विदाई दी। प्रधानाचार्य मनोहर लाल मीणा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए शिक्षा के प्रति जागरूक किया। वहीं मुख्य अतिथि ने भी पढ़ाई में मन लगाकर ध्यान देने की अपील की। अंत में विद्यालय प्रबंधन की और से भोज कार्यक्रम भी रखा गया। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।


यह भी पढ़ें :  लुटेरों ने किसान को घायल कर नगदी व मोबाइल छीना
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now