कीचड़ के रास्ते से स्कूल जाने को मजबूर छात्र जिम्मेदार जानकर बन अनजान
प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर एनएसके इंटर कॉलेज शंकरगढ़ लाइनपार में पढ़ने जाने के लिए छात्रों को कीचड़ में चल कर जाना पड़ता है। इस मार्ग पर हर जगह कीचड़ ही कीचड़ रहता है इसमें छात्रों और शिक्षकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार इसकी शिकायत क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और नगर पंचायत के जिम्मेदारों से की गई लेकिन अभी तक इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है।
एनएसके इंटर कॉलेज मार्ग की स्थिति बद से बदतर
नगर पंचायत शंकरगढ़ स्थित विद्यालय के रास्ते के अलावा आम जनों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साथ-साथ छात्रों को दुर्घटना होने का अंदेशा भी बना रहता है कई बार कीचड़ में फिसल कर गिर जाने से बच्चे चोटिल हो जाते हैं यहां दूरदराज के दर्जनों गांवों से सैकड़ो छात्र-छात्राएं पढ़ने आते हैं। वहीं जब छात्र-छात्राओं से बात की गई तो उनका कहना है कि हर समय पानी और कीचड़ भरा रहने से वे कई बार गिर भी जाते हैं जिसके कारण उन्हें वापस घर लौटना पड़ता है।विद्यार्थियों की मांग है कि स्कूल तक पक्के पहुंच मार्ग की व्यवस्था की जाए ताकि उनकी पढ़ाई में कोई व्यवधान ना आए।
स्कूल प्रबंधन और छात्रों ने जिम्मेदारों से लगाई गुहार
वही स्कूल प्रबंधन और छात्रों ने मीडिया के माध्यम से नगर पंचायत के जिम्मेदारों से गुहार लगाई है कि इस सड़क मार्ग को जल्द से जल्द बनवाया जाए। विद्यालय प्रबंधक संतोष त्रिपाठी का कहना है कि स्कूल तक पहुंच मार्ग के लिए हमने नगर पंचायत के जिम्मेदारों से मांग की है लेकिन अभी तक यहां कोई काम नहीं हुआ। इस बदहाल कीचड़ युक्त रास्ते में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को भारी परेशानियों का आने-जाने में सामना करना पड़ता है मगर जिम्मेदार जानकर भी अंजान बने हुए हैं।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।