विद्यार्थियों को करवाया श्रीकृष्ण भोग


कुशलगढ़| छोटी सरवन में पारिवारिक आयोजन में ग्रामीणों को जोड़ने की दृष्टि से छोटी सरवन ब्लॉक के राउप्रावि खूंटड़िया में कार्यरत संस्था प्रधान वनेश्वर गर्ग ने अपने स्वर्गीय पिताजी बद्रीप्रसाद गर्ग की पुण्यतिथि पर स्कूल के विद्यार्थियों को श्री कृष्ण भोग करवाया। संस्था प्रधान वनेश्वर गर्ग ने बताया कि मिड-डे-मील योजना से आमजन को जोड़ने के लिए श्रीकृष्ण भोग योजना शुरू की गयी है। स्कूल और अभिभावकों में आपसी सामंजस्य, सद्भाव, विद्यार्थियों के ठहराव व नामांकन बढ़ोतरी को लेकर इस योजना की शुरूआत हुई। उन्होंने ग्रामीणों को भी इस योजना में सहयोग करने एवं विभिन्न अवसरों को विद्यार्थियों के साथ स्कूल में मनाने के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए सोहनलाल मईड़ा ने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी स्कूलों में संचालित मिड-डे-मील योजना में अब ग्रामीणों की भागीदारी भी जोड़ी गई है। अब घर में सामाजिक कार्यक्रम होने, वैवाहिक वर्षगांठ, जन्मदिन, पुण्यतिथि,बच्चों को नौकरी मिलने, धार्मिक यात्रा कर लौटने, त्यौहारों के साथ ही जीवन के अन्य विशेष दिनों को यादगार बनाने और खुशी बांटने के लिए स्कूलों में स्वेच्छा से मिड-डे-मील के तहत भोज का आयोजन किया जा सकता है। इस योजना को श्रीकृष्ण भोग नाम दिया गया है। इस योजना से प्रभावित होकर ही स्कूल के संस्था प्रधान ने अपने पिताजी की पुण्यतिथि पर स्कूल के विद्यार्थियों को भोजन करवाकर इसे यादगार बनाया। विद्यालय के विकास भगोरा ने बताया कि श्री कृष्ण भोग के तहत विद्यार्थियों को लपसी,दाल-चावल का भोजन करवाया गया। इस अवसर पर चन्द्रवीर सिंह राठौड़ जगदीश चरपोटा,पवन कुमार कतीजा कैलाश पाटीदार गोविंदलाल निनामा किरण गर्ग जीनल गर्ग आशा चरपोटा सज्जन देवी लीला चरपोटा प्रियंका सहित स्टाफ एवं ग्रामीण मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now