मोहब्बत की रसोई से परीक्षार्थियों ने किया भोजन

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर 3 दिसम्बर। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर वतन फाउंडेशन द्वारा हर सोमवार मोहब्बत की रसोई से आमजन खासकर हर जरूरतमंद को निशुल्क भोजन कराया जाता है। ये सिलसिला कल पांचवें सोमवार को भी जारी रहा ।
टीम वतन फाउंडेशन, देश में अमन, सुकून भाईचारा और सेवा, शिक्षा, मानवता  के लिए  धरातल पर काम करते हुए अपना फ़र्ज़ अदा कर रही है। मोहब्बत की रसोई संचालक एवं फाउंडेशन महिला विंग की मुखिया रूमा नाज़  ने बताया कि हर सोमवार उनकी ड्यूटी से अवकाश रहता है, अवकाश के दिन अपने हाथों से हर सोमवार भोजन बनाकर रेलवे स्टेशन पर आमजन और जरूरतमंदों के लिए निशुल्क भोजन मोहब्बत की रसोई के जरिए खिलाया जाता है ।कल पांचवा सोमवार था।उन्होंने बताया कि ये सिलसिला लगातार जारी रहेगा । हुसैन आर्मी ने बताया कि खुशी की बात यह रही कि कल सवाई माधोपुर में पशुचर की परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों के लिए हमने वेज बिरयानी और कड़ी बनाई और लगभग 300 परीक्षार्थियों सहित अनेक जरूरत मंद लोगों ने खाना खाया।
आर्मी ने बताया कि टीम वतन फाउंडेशन की हमेशा कोशिश रहती है कि हम शिक्षा सेवा भाईचारे के साथ जागरूकता पर काम करते हुए आने वाली नस्लों के लिए हम एक खूबसूरत और खुशहाल भारत बना सक । हुसैनआर्मी ने बताया कि आमजन के सहयोग से हम अपने शहर में कोई भूखा ना सोए मोहब्बत की रसोई पर आकर खाना खाए।
कल रात मोहब्बत की रसोई पर राजेश शर्मा, कैलाश सिसोदिया, जितेंद्र शर्मा, विमल पांडे, आशीष मेहरा, आसिफ, आमीन, साजिद, उरूज, अली हुसैन आदि ने अपनी सेवा दी।


Support us By Sharing