मतदाता सूची में नाम जुड़वाने को लेकर विद्यार्थियों को किया जागरूक
नदबई. 17 वर्ष से अधिक उम्र के विद्यार्थियों को मतदाता सूची में जोड़ने के लिए कस्बा स्थित महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत क्लस्टर कैंप का आयोजन किया गया।क्लस्टर कैंप में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी सुशीला मीना ने बच्चों को जागरूक करते हुए मतदान का महत्व बताया। कहा कि ऐसे विद्यार्थी जिनकी आयु 1 अक्टूबर 2023 तक 18 वर्ष पूर्ण होने वाली है। वो सभी अपना मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए अग्रिम आवेदन कर सकते है। वही संबंधित कार्मिकों को ज्यादा से ज्यादा मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए निर्देशित किया गया । उन्होंने कहा कि किसी भी विद्यार्थी की आयु 18 वर्ष पूर्ण होने के बाद मतदान करना उसका संवैधानिक कर्तव्य होने के साथ अधिकार भी है।इस बात का विशेष ध्यान रखे की जब भी आप 18 वर्ष पूर्ण कर ले तो अपने मतदान केंद्र के बीएलओ से सम्पर्क कर अपना मतदाता परिचय पत्र बनवाए। इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेश भातरा, प्रधानाचार्य रामबाबू शर्मा, चुनाव प्रभारी सुभाष चंद सहित समस्त ईएलसी प्रभारी एवं विद्यार्थी मौजूद थे।।