कुशलगढ़|सज्जनगढ़ उपखण्ड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चनावला में गुरु गोविंद विश्वविद्यालय एवं चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में नशा मुक्ति विषय पर किशोर किशोरियों को जागरूक किया गया एवं साथ ही पोषण एनीमिया एवं मानसिक स्वास्थ्य विषयों पर काउंसलर पुष्पेंद्र सिंह द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुवे काउंसलर पुष्पेंद्र सिंह ने कहा की नशा जीवन के साथ साथ परिवार को खत्म कर देता है। साथ ही नशे के विभिन्न प्रकार तम्बाकू, गुटखा, शराब एवं अन्य नशो की जानकारी देते हुवे नशे की लत के कारण मानव शरीर एवं जीवन पर पड़ने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दी एवं नशे से दूर रहने का आह्वान किया। साथ ही अपने घर, परिवार, मोहल्ले एवं गांव में भी जन जागरूकता कर आमजन एवं अपने अभिभावकों को भी नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में गुरु गोविंद विश्वविद्यालय की डिप्टी रजिस्ट्रार लक्ष्मण परमार एवं विद्यालय के संस्था प्रधान वीरेंद्र भाभोर के साथ समस्त विद्यालय स्टॉफ एवं विद्यार्थी भी उपस्थित रहे। अंत में उपस्थित समस्त कर्मचारियो एवं विद्यार्थियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलवाई गई।