आदर्श विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने निकाला पथ संचलन


आदर्श विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने निकाला पथ संचलन

शाहपुरा पेसवानी, सुभाष चन्द्र जयन्ती के उपलक्ष में  भीलवाड़ा विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय कोठार मोहल्ला शाहपुरा द्वारा सुभाष चन्द्र जयंती पर विद्यालय के भैया/बहिनों द्वारा सुभाष चन्द्र की झाँकी के साथ पथ संचलन निकाला गया I विद्यालय के 135 भैया और 65 बहनों ने घोष के साथ कदम से कम मिलते हुए संचलन में भाग लिया पथ संचलन विद्यालय परिसर से प्रारम्भ होकर कोठार मोहल्ला विद्यालय से सिंचाई विभाग वाली गली, बालाजी की छतरी, सदर बाज़ार, त्रिमूर्ति चौराहा, मैंन रोड़ से होते हुए श्रीराम मंदिर हरिजन बस्ती से होकर विद्यालय में समापन हुआ I इस अवसर पर स्थानीय प्रधानाचार्य कपिल निम्बार्क ने सुभाष चन्द्र बोस के जीवन के बारे में जानकारी देते हुए सभी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया


यह भी पढ़ें :  जीवन से क्रोध और ईर्ष्या खत्म करतीं भागवत श्रवण
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now