नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर आदर्श विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने निकाली रैली


डीग 23 जनवरी |शहर के कामां रोड़ स्थित माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर एवं बालिका आदर्श विद्या मंदिर के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती रमेशचदं के मुख्य आतिथ्य में मनाई गई।
इस दौरान माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर से कामां रोड़,मुख्य बाजार लक्ष्मण मंदिर,घन्टा घर,लोहा मंडी,नई सड़क,गणेश मंदिर,पुरानी अनाज मंडी होते हुए रैली निकाली।रैली के दौरान घोष वादन पर छात्र -छात्राऐं कदम से कदम मिलाते हुए तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा के नारें लगाते हुए चल रहे थे।
रैली के दौरान शहरवासियों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर पथ संचलन का स्वागत किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए रमेश चंद ने कहा कि हम नेताजी सुभाष चंद्र बोस एक साहसी और स्वतंत्रता के प्रति अति उत्साहित नेता थे। सुभाष चंद्र बोस श्रीमद्भगवदगीता से गहराई से प्रेरित रहे थे। इसी कारण स्वतंत्रता, समानता, राष्ट्रभक्ति के लिए उनके संघर्ष को भुलाया नहीं जा सकता।
इस अवसर पर अशोक ,प्रेमचंद शर्मा, श्रीमती बबीता ,श्रीमती तेजस्विनी, प्रधानाचार्य लक्ष्मी नारायण जोशी, राजेश कुमार शर्मा, आचार्य छैल बिहारी गुप्ता,प्रेमचंद शर्मा,अभिषेक सिंह ,अशोक कुमार शर्मा, लक्ष्मी शर्मा, सोनू सिंह,नीलम,अनीता,सोनू रीना,टीना,रवीना सतवीर,डिंपल, बाल स्वरूप, बाल किशन,नम्रता, विनीता,कंचन सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।


Also Read :  सेमुमा कॉलेज में स्वामी चैतन्यानंद का उदबोधन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now