कक्षा 8 बोर्ड परीक्षा में कुहू स्कूल के विद्यार्थियों ने लहराया परचम


A ग्रेड प्राप्त करने वाले 92 मेधावी छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों का भव्य सम्मान समारोह आयोजित

गंगापुर सिटी।शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्टता की मिसाल बन चुका कुहू इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गंगापुर सिटी ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम की है। हाल ही में आयोजित कक्षा 8वीं बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के 92 विद्यार्थियों ने A ग्रेड प्राप्त कर विद्यालय एवं अपने अभिभावकों का नाम गौरवान्वित किया।

इस उपलक्ष्य में विजयलक्ष्मी ऑडिटोरियम में आयोजित सम्मान समारोह का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ. मिथलेश शर्मा द्वारा माँ सरस्वती के चित्रपट पर दीप प्रज्वलन कर किया गया। समारोह में इन सभी मेधावी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को शॉल, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर डॉ. मिथलेश शर्मा ने बताया कि कक्षा 8 के कुल 178 विद्यार्थियों में से 92 विद्यार्थियों ने A ग्रेड प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि “हमारा विद्यालय केवल परीक्षा में अच्छे अंक लाने तक सीमित नहीं है, बल्कि हम बच्चों के समग्र विकास, नैतिक मूल्यों और संस्कारों पर भी विशेष ध्यान देते हैं। कुहू स्कूल विद्यार्थियों को शिक्षा, अनुशासन और नेतृत्व के साथ जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सक्षम बनाने के लिए सतत प्रयासरत है।”

सम्मानित A ग्रेड प्राप्त छात्र-छात्राओं के नाम इस प्रकार हैं:
आदर्श मीना, आरव शर्मा, अदिति शर्मा, आकाश मीना, अमन सोनी, अमित कुमार, अंकिता कुमारी, अंश बिस्वास, आर्यन चेची, आशु रावत, चिराग़ गुप्ता, देवी सिंह, कुनाल शर्मा, लक्ष्य मीना, ललित मीना, लक्ष्मी मीना, मयंक पिप्पल, मीनाक्षी मीना, मोहम्मद मुद्दसीर, मोहित मीना, नव्या अग्रवाल, पर्व शर्मा, पूर्ति शर्मा, प्रियांशु सैनी, पूर्णा बंसल, राहुल गुर्जर, रानू गुर्जर, साक्षी शर्मा, समीर मीना, सपना गुर्जर, तमन्ना मीना, वैभव मीना, वंदना कुमारी, विक्की गुर्जर, विष्णु गुर्जर, योगेन्द्र शर्मा, अभिषेक गुर्जर, ऐश्वर्या श्रीवास्तव, आकांक्षा कुमारी, आकाश सैनी, अक्षय कुमार मीणा, अमित गुर्जर, अंकित सैनी, अंकुश गुर्जर, अंतिम गुर्जर, अरमान खान, आर्यन गुप्ता, अवधेश नरुका, भावना शर्मा, दक्ष तमोली, दीपक गुप्ता, दीपक सैनी, दीपेश गुर्जर, दीपिका, धीरजमल गुर्जर, दिलीप सैनी, दिव्या गुर्जर, दिव्या खटाना, गौतम महावर, हैप्पी मीना, हरेन्द्र विधूड़ी, हिमांशु गुर्जर, जतिन जोरवाल, जितेंद्र गुर्जर, कनक मीना, करण महावर, कार्तिक नरवाल, कीर्ति शर्मा, कृष्णा, लक्ष्य मीना, ललित सैनी, ललिता, लवकुश सैनी, लष्मीकांत जैन, लोकेश गुर्जर, मोहित सैनी, नगेन्द्र गुर्जर, नैतिक गुर्जर, नवीन गुर्जर, निखिल वर्मा, रवीन्द्र गुर्जर, रितिका गुर्जर, रोहित कुमार, सचिन गुर्जर (N), सचिन गुर्जर (S), सतेंद्र विधूड़ी, सुरेंद्र गुर्जर, तनिशा महावर, तुषार सैनी, वंदना सैनी, विनिता सैनी, विशाल गुर्जर।

यह भी पढ़ें :  बाॅस्केटबाल में माॅंटेसरी की टीम बनी विजेता

कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ किया गया। यह सम्मान समारोह न केवल विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना, बल्कि अभिभावकों एवं समाज के लिए भी यह संदेश लेकर आया कि श्रेष्ठ शिक्षा, अनुशासन और संस्कारों का संगम कुहू स्कूल में साकार होता है।

Vishwkarma Electric

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now