न्यू चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने 10 वीं बोर्ड परीक्षा में रचा इतिहास


सौ फीसदी आया परिणाम, आदित्य को गणित में मिले सौ में सौ

प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर न्यू चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल सिंधी टोला, शंकरगढ़ के छात्रों ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया है। बच्चों की इस उपलब्धि पर विद्यालय में मिठाई बाँटी गई और सभी विद्यार्थियों का भव्य स्वागत कर उन्हें शुभकामनाएँ दी गईं। टॉप करने वाले विद्यार्थी और उनके अंक इस प्रकार हैं। आदित्य वर्मा — 92.5% (गणित में 100 में 100 अंक),सचिन केसरवानी — 92%,शांतनु द्विवेदी — 91.5%,पंकज मिश्रा — 89.5%,शिवम सिंह — 88%,चेतना तिवारी — 88%,परस गुप्ता — 87.17%,अमित तिवारी — 87%,मयंक सिंह — 87%,अनुराग तिवारी — 86.66%,सुजीत ओझा — 86.16%,चारु सिंह — 86%,दिव्यांशु पाठक — 86%,राज मिश्रा ,86%,संजीवनी तिवारी — 86%,निखिल गुप्ता — 85.83%,दुर्गेश मिश्रा — 85.67%,नैतिक सिंह — 85.6%,अनन्या सिंह — 85%,आन्या केसरीवानी — 85%,अर्पित सिंह बघेल — 85%,युगांक कुमार शुक्ला — 85% हर्ष तिवारी 85.5%अभिषेक शुक्ला 85%राज सिंह 85%आशुतोष गुप्ता 85%विद्यालय के प्रबंधक प्रकाश चंद्र मिश्रा ने इस अवसर पर कहा, “यह सफलता विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम, शिक्षकों के मार्गदर्शन और माता-पिता के सहयोग का परिणाम है। हमें अपने विद्यार्थियों पर गर्व है।”
प्रधानाचार्य ओ.पी. गुप्ता ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा,
“विद्यार्थियों ने विद्यालय की गरिमा को बढ़ाया है। हमें विश्वास है कि ये छात्र भविष्य में भी इसी प्रकार सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे।” विद्यालय प्रांगण में छात्रों का मुँह मीठा कराते हुए उनका सम्मान किया गया और सभी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गईं। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य शीतल सिंह, अनुज मिश्रा, जय केशरवानी, सत्येंद्र द्विवेदी, नीतू सिंह, अनुराग तिवारी, विपुल सिंह,ओपी सिंह, अनिल ओझा, देव मूर्ति यादव, रवि सिंह, अच्युत त्रिपाठी,चन्द्रमा तिवारी,पूनम विश्वकर्मा, सुशांत वर्मा, इंद्रजीत मिश्रा सहित कई शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now