भीलवाड़ा। पर्यावरण दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता में राजेन्द्र मार्ग विद्यालय के छात्र अव्वल रहे। प्रधानाचार्य डाॅ0 श्यामलाल खटीक ने बताया कि 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल, क्षेत्रीय कार्यालय रा.प्र.नि.मं. भीलवाड़ा के तत्वाधान में राउमावि प्रतापनगर भीलवाड़ा में 3 जून को आयोजित त्रि-दिवसीय छात्र पर्यावरण कार्यक्रम प्रश्नोत्तरी, रैपिड फायर प्रश्नोत्तरी, चित्रकला/स्लोगन (नारा) प्रतियोगिता में प्रभारी शिक्षक एवं व्याख्याता श्रीमती प्रतिभा अग्रवाल के निर्देशन में राजेन्द्र मार्ग विद्यालय की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, इस टीम में छात्र नमन जैन, सुमित गुर्जर, कमलेश नाथ, आयुष छापरवाल, देव सोनी व लवीश छीपा थे। प्रतियोगिता में अव्वल रहे सभी छात्रों को पुरस्कृत स्वरूप मोमेन्टो एवं पौधे दिये गये।