स्कूल में विद्यार्थियों ने लगाया मेला


इन्द्रगढ़ 15 नवम्बर। तहसील क्षेत्र के बेलनगंज ग्राम में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में 14 नवम्बर को स्वतन्त्र भारत के प्रथम प्रधानमन्त्री प. जवाहर लाल नेहरू एवं बच्चों के चाचा नेहरू की जयन्ती बाल दिवस पर विद्यालय में बाल समारोह एवं बाल मेले का आयोजन किया गया।
अध्यापक छाजूलाल वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका हंसा जाट ने की। उन्होने सभी बच्चों को पं. जवाहर लाल नेहरू के जीवन व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुऐ अच्छी शिक्षा ग्रहण कर देश के विकास में भागीदार बनने की बात कही। इस अवसर पर विद्यालय में साहित्यक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें विजेता छात्र छात्राओं को पारितोषिक वितरण किया गया।
इसके बाद विद्यालय के छात्र छात्राआंे ने बाल मेले का आयोजन किया। जिसमें विद्यार्थियों ने अमरूद, मूंगफली, पॉपकॉर्न, टॉफी आदि की दुकाने सजाई। विद्यालय के सभी अध्यापकों ने सभी स्टालों पर जाकर विद्यार्थियों से सामान खरीदकर उनका उत्साह वर्धन किया। वहीं विद्यालय के बच्चों ने भी खरीददारी की। इस दौरान विद्यालय के सभी अध्यापक एवं एसएमसी सदस्य, ग्रामीण एवं अभिभावक भी उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now