बहरामदा निजी विद्यालय के विद्यार्थियों ने ग्रामीण क्षेत्र में बांधे परिण्डें
भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी परिण्डें बांधते हुए स्वच्छता का लिया संकल्प
नदबई क्षेत्र के गांव बहरामदा में निजी विद्यालय के विद्यार्थियों ने गर्मी में पक्षियों को पानी सुविधा को लेकर परिण्डें बांधते हुए ग्रामीणों को जल बचाव करने का संदेश दिया। इससे पहले संस्था सचिव नरेश शर्मा ने जल को प्रकृति की अलौकिक धरोहर बताते हुए व्यर्थ नही फैलाने व बेसहारा जानवर व पक्षियों को लेकर परिण्डें बांधने का संदेश दिया। बाद में विद्यार्थियों ने करीब एक दर्जन से अधिक स्थानों पर परिण्डें बांधते हुए सेवा करने का संकल्प लिया। इस दौरान समिति अध्यक्ष छैलबिहारी शर्मा भी मौजूद रहे।
उधर, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष रोहित उपाध्याय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने करीब एक दर्जन परिण्डें बांधते हुए सेवा करने व स्वच्छता रखने का संकल्प लिया। इस दौरान ओमप्रकाश सिनसिनवार, विष्णुदत्त शर्मा, मनोज शास्त्री, हितेश उपाध्याय आदि मौजूद रहे।