विद्यार्थियों ने पक्षियों के लिए लगाये परिंडे


इन्द्रगढ़ 9 अप्रैल।तहसील क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाबई में भीषण गर्मी को देखते हुऐ बेजुबान पक्षियों को पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए परिंडे लगाये गये।
व्याख्याता श्रीमती रेखा विजय ने बताया कि विद्यालय प्रधानाचार्य किशनगोपाल वर्मा की उपस्थिति में विद्यालय की बालिकाओं ने 5 परिंडे लगाकर परिंडा अभियान की शुरूआत की। प्रधानाचार्य ने बताया कि इस अवसर पर पर्यावरण एवं प्रकृति को बचाने के लिए पशु पक्षियों के संरक्षण की आवश्यकता को देखते हुए इस प्रकार के कार्य की सराहना की। उन्होने बताया कि बालिकाओं ने गर्मी के दिनों में पक्षियों को दाना पानी उपलब्ध कराने के लिए अपने अपने घरों पर भी परिंडे लगाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ रामस्वरूप वर्मा, राममहेश मीणा, अभिमन्यु सिंह, सोनू प्रजापत के साथ ही पीईईओ क्षेत्र के विद्यालय बेलनगंज से अध्यापक जितेन्द्र शर्मा, छाजूलाल वर्मा सहित स्टाफ साथी उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now