विद्यार्थियों ने मत-वृक्ष लगाने का संकल्प लिया


कुशलगढ| मामा बालेश्वर दयाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशलगढ़ में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत महाविद्यालय के संविधान पार्क में विद्यार्थियों ने वृक्षारोपण करते हुए अनिवार्य मतदान का संकल्प लिया। प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने विद्यार्थियों को लोकतंत्र मे मतदान‌ का महत्व बताते हुए कहा कि लोकतंत्र रुपी वृक्ष की नींव निर्वाचन है इसलिए सभी निर्वाचनों में मतदाताओं को बढ़ चढ़कर उत्साह व जोश के साथ स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से अधिक से अधिक मतदान करना चाहिए। ईएलसी प्रभारी नरेन्द्र कुमार ने विद्यार्थियों को मतदान के साथ वृक्षारोपण का संकल्प दिलवाया। प्रत्येक विद्यार्थी एक मत- वृक्ष अवश्य लगावें। मत-वृक्ष आपकी शक्ति व सुरक्षा का द्योतक होगा। सहायक आचार्य प्रविन्द्र कुमार ने विद्यार्थियों को इस लोकपर्व में मतदान दिवस 26 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक अनिवार्य मतदान करने हेतु प्रेरित किया।विद्यार्थियों के उद्घोष ‘ घर-घर पेड़ लगाएंगे मतदान करने अवश्य जाएंगे ‘ से महाविद्यालय प्रांगण गूंज उठा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में प्रकृति के प्रति करुणाभाव विकसित करते हुए लोकतंत्र सशक्तिकरण हेतु अधिकाधिक मतदान हेतु‌ प्रेरित करना है। कार्यक्रम में सहायक आचार्य मोहित चुहाडिया,डाॅ योगेश वर्मा,डाॅ माखनसिंह मीना, हिमांशु शाण्डिल्य,डाॅ कविता डाॅ धर्मेन्द्र भाभोर‌, वोटर मित्र व ब्रांड एंबेसेडर सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित रहे। ये जानकारी प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने दी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now