सीए विद्यार्थियों के लिए उत्कृष्टता के लिए कदम एवं सीए आर्टिकलशिप महत्ता पर सेमिनार का आयोजन
भीलवाड़ा।दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की भीलवाड़ा शाखा द्वारा आईसीएआई की बोर्ड ऑफ स्टडीज के तत्वावधान में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। शाखा अध्यक्ष सीए सोनेश काबरा ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता उदयपुर से आए सीए रोहिणी अवचार थे, और मुख्य अतिथि आईसीएसआई उदयपुर शाखा के उपाध्यक्ष सीएस सूर्य प्रकाश मोड़ थे। मुख्य वक्ता सीए रोहिणी अवचार ने बताया कि सीए विद्यार्थियों को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए एवं आर्टिकलशिप कितनी महत्वपूर्ण हैं इस उद्देश्य पर विस्तृत चर्चा हेतु सेमिनार का आयोजन किया गया। सीए छात्रों को सामान्यतः जिन क्षेत्रों में अपने आपको विकसित करना इस पर विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि विद्यार्थि स्व-अध्ययन के समय पर फोकस करें, अन्यथा ऐसा लगेगा कि आपने 7-8 घंटे पढ़ाई की, लेकिन आउटपुट कुछ नहीं आया। आर्टिकलशिप को गंभीरता से लें। कई विद्यार्थी सोचते हैं कि सीए बनने के बाद सीख लेंगे, लेकिन आर्टिकलशिप में आपके पास आपके प्रिंसिपल होते हैं जो आपको हर जगह गाइड करते हैं। अध्ययन के दौरान 80/20 रूल का पालन करें, यानी पूरे पेज के कंटेंट को 20ः में समराइज करें। प्रश्नों का अभ्यास करते समय मार्क करें कि कौन से प्रश्न परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण हैं। नियमित रूप से अपडेट रहें। आईसीएआई द्वारा प्रकाशित स्टूडेंट जर्नल, बिजनेस पत्रिकाएँ पढ़ें, नई चीजें सीखें जैसे चैट जीपीटी और अन्य एआई सॉफ्टवेयर। अध्ययन सामग्री के चयन में आईसीएआई की अध्ययन सामग्री को प्रधानता दें, क्योंकि परीक्षा के पेपर इसी सामग्री के आधार पर बनाए जाते हैं। कार्यक्रम में सिकासा अध्यक्ष सीए पुनीत कुमार मेहता, सीए निर्भीक गांधी, आलोक सोमानी सहित 60 सीए विद्यार्थी उपस्थित थे।