उनियारा । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चौरू में छात्र छात्राओं को कानूनी जानकारी देने के साथ ही अलीगढ़ थाना प्रभारी सुरेश कुमार चौधरी ने कहा कि अध्यनरत प्रत्येक छात्र छात्रा को अपने भविष्य को देखते हुए जीवन में क्या करना है?लक्ष्य निर्धारित करके जीवन कर हर पल बढते हुए तैयारी करनी चाहिए। लक्ष्य निर्धारित करके तैयारी नहीं करने वाले छात्रों को पढ़ाई छोडने के बाद जीवन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। अपने भविष्य को संवारने वाले समय को नष्ट करने के बाद सभी को अपने अपने गृहस्थ जीवन में काफी परेशानियों के दौर से गुजरना पड़ता है। पढ़ाई के दौरान प्रत्येक छात्र को मोबाइल पर चैटिंग करने से बचना चाहिए। इसमें कई फैक आईडी से सायबर ठगीं की जाती है एवं अश्लील वीडियो फोटो वायरल करने की धमकियां देकर ब्लैकमेल किया जाता है। इनके शिकार होने वाले कई छात्र तो परिजनों एवं बदनामी के डर से आत्महत्याएं तक करके अपने अमूल्य जीवन को दांव पर लगा देते हैं। इस दौरान थाना प्रभारी ने छात्रों को कानूनी जानकारियां भी दी और कहा कि दुपहिया वाहन चलाते समय यातायात नियमों का ध्यान रखें। हेलमेट का उपयोग जरुर करे।किसी भी तरह का नशा नहीं करे। वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग नहीं करें। स्टूडेंट पुलिस क्रेडिट योजना के बारे में भी विस्तार से जानकारियां दी। इस दौरान प्रिंसिपल अरुण कुमार जैन, पत्रकार सुरेंद्र शर्मा, पूर्व सरपंच बुद्धि प्रकाश मीणा, हनुमान प्रसाद अग्रवाल,पुजा नागर वाल, श्रीमती कमलेश मीणा, सुरेश खालोतया, प्रदीप चौधरी,रामस्वरूप मीणा, विकास यादव सहित कई मौजूद थे।मंच का संचालन वरिष्ठ अध्यापक चिंरजी लाल मीणा ने किया।