लालसोट 1 फरवरी। क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बनासडी डिगो के कार्यवाहक प्रधानाचार्य रमेश चंद्र शर्मा 31 जनवरी को राजकीय सेवा से सेवानिवृत हो गये। उनके सेवानिवृत्ति के अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से उन्हे भावभीनी विदाई दी गई।
इस अवसर पर लटूरचंद योगी पीईईओ डिगो, पीईईओ गोल रामफूल मीणा, पीईईओ खटूम्बर, प्रिंसिपल रामकरण मीणा, सेवानिवृत्त प्रिंसिपल हरिओम शर्मा, प्रभारी दामोदर जांगिड़ एवं समस्त स्टाफ, शिक्षक संघ राष्ट्रीय के अध्यक्ष मुकेश पुरोहित, पूर्व अध्यक्ष नाथूलाल मीणा, पदाधिकारी महेश शर्मा एवं अन्य आसपास के शिक्षक मौजूद रहे। मंच संचालन सुरेश चंद महावर ने किया।
कार्यक्रम के दौरान अधिकतर छात्र छात्राएं रोने लगे जिसके चलते स्वयं रमेशचन्द शर्मा भी भावुक हो गये। कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त शर्मा की धर्मपत्नी लक्ष्मी शर्मा सहित सभी परिजन दिनेश शर्मा एवं निधि शर्मा, अनुराग प्रिय शर्मा एवं कृष्णा शर्मा, अभिषेक शर्मा एवं अंकिता शर्मा का भी माल्यार्पण सहित स्वागत किया गया। विदाई कार्यक्रम के अंत में स्टाफ ने शर्मा को घर तक पहुंचाया। जहां पर बैंड बाजे के साथ उन्हें मोहल्ला वासियों ने भी माला पहनाकर स्वागत किया।
2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।