विद्यार्थियों ने लिया स्वतंत्र, निष्पक्ष,निर्भीक मतदान का संकल्प


कुशलगढ| मामा बालेश्वर दयाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशलगढ़ में ईएलसी क्लब द्वारा स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने विद्यार्थियों को अधिक से अधिक मतदान के प्रति प्रेरित करते हुए 26 अप्रैल मतदान दिवस को परिवार सहित बिना प्रलोभन, स्वतंत्र, निष्पक्ष व निर्भीक होकर मतदान का संकल्प दिलवाया । ईएलसी प्रभारी नरेन्द्र कुमार ने विद्यार्थियों को बताया कि मतदाता पहचान पत्र के रुप में फोटो युक्त 12 दस्तावेज़ जैसे आधार कार्ड,पैन कार्ड,यूनिक डिसएबिलिटी आईडी यानी udid आईडी सर्विस आईडी कार्ड पोस्ट ऑफिस और बैंक द्वारा जारी किया गया। पासबुक लेबर मिनिस्ट्री द्वारा जारी किया गया हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस,पासपोर्ट,नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (NPR) के तहत RGI द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड,पेंशन कार्ड,ऑफिशियल आईडी कार्ड,मनरेगा जॉब कार्ड से भी वोट दिया जा सकता है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक सहित वोटर मित्र व ब्रांड एंबेसेडर उपस्थित रहे। ये जानकारी प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने दी।


यह भी पढ़ें :  संस्कार निर्माण,राष्ट्र व संस्कृति व क्षात्र धर्म पालन का प्रशिक्षण
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now