विद्यार्थियों ने ली स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान की शपथ

Support us By Sharing

कुशलगढ|मामा बालेश्वर दयाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशलगढ़ में चुनावी साक्षरता क्लब द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता शपथ व मतदाता गीत सुनाकर जागरुक किया गया। प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने विद्यार्थियों को देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलवाई। ईएलसी प्रभारी नरेन्द्र कुमार ने विद्यार्थियों को हम है जागरुक मतदाता, भारत के भाग्य विभाता,अंगुली पर लगी वो स्याही है , नवभारत के हम राही है गीत सुनाकर शत प्रतिशत अनिवार्य मतदान हेतु प्रेरित किया तथा विद्यार्थियों को ईवीएम व वीवीपैट की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत रुप से बताया। विद्यार्थियों ने एक स्वर में सामूहिक रुप से उद्घोष किया कि हम 26 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे के मध्य पारिवारिक सदस्यों के साथ सामूहिक रुप से मतदान करने अवश्य जाएंगे। कार्यक्रम में प्रो. बनयसिंह,डाॅ योगेश वर्मा,डाॅ कमलेश मीना,डाॅ प्रविन्द्र कुमार,डाॅ कविता,माखनसिंह मीना,हिमांशु शाण्डिल्य,डाॅ श्रवण बरोड़,डाॅ दिलीप कुमार उपस्थित रहे। ये जानकारी प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन  ने दी।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *