मतदान जागरूकता को लेकर छात्र छात्राओं ने निकाली रैली
कामां 22 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान कराने को लेकर रविंद्रपाल सिंह परमार महाविद्यालय की छात्र छात्राओं ने कस्बे के मुख्य मार्गों से होकर एक रैली का आयोजन किया गया।
मतदान जागरूकता रैली में सभी छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और कामां विधानसभा क्षेत्र की जनता से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील करते हुए रैली निकाली। रैली में छात्र छात्राएं हाथ में मतदान जागरूकता संदेश लिखी हुई तख्तियां लेकर शामिल हुई व मतदान हमारा अधिकार है व उम्र अठारह पूरी है मतदान देना जरूरी है के जयकारों से संपूर्ण बातावरण गुंज उठा।
महाविद्यालय के डायरेक्टर रविंद्रपाल सिंह परमार ने बताया कि 25 नवंबर को राजस्थान में चुनाव सम्पन्न कराएं जाएंगे। कामां विधानसभा क्षेत्र का चुनाव 25 नवम्बर को होगा शत प्रतिशत मतदान कराने व जागरूक के लिए आज महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राएं व अध्यापकों ने मतदान जागरूकता को लेकर एक रैली का आयोजन किया है। रैली कस्बे के मुख्य मार्गों से होकर निकाली गई।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।