विद्यार्थियों का कराया रणथम्भौर नेशनल पार्क का भ्रमण


सवाई माधोपुर, 12 मार्च। अल्पसंख्यक विभाग द्वारा संचालित राजकीय अल्पसंख्यक बालक आवासीय विद्यालय ठींगला सवाई माधोपुर एवं मदरसा अंजुमन इस्लामिया सवाई माधोपुर के विधार्थियों को पर्यावरण ज्ञान एवं वन्यजीवों के प्रति जागरूकता उपलब्ध करवाने के लिए रणथम्भौर रक्षक कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को रणथम्भौर नेशनल पार्क का शैक्षिक भ्रमण करवाया गया।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मनोज कुमार मीना ने बताया कि विद्यार्थियों की वन विभाग द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करवाई गयी जिसमें विद्यार्थियों ने प्राकृतिक दृश्यों, पशु पक्षियों, पेड़ पौधों के चित्रों का अंकन किया। रणथम्भौर नेशनल पार्क में विधार्थी बाघिन एरोहेड व उसके शावकों को शिकार करते देख रोमांचित हो गए। नेशनल पार्क के सुनहरे दृश्यों पहाड़, तालाब, घाटियों, पक्षियों, चीतल, तेंदुआ हिरन आदि वन्य जीवों को स्वछन्द विचरण करते देख बच्चे अभिभूत हो गये।
आवासीय विद्यालय के प्रधानाचार्य जुबेर अहमद एवं मदरसे के नोडल शिक्षा अनुदेशक ने बताया कि विद्यार्थियों को पर्यावरण एवं वृक्ष बचाव का संदेश दिया गया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now