सवाई माधोपुर 28 फरवरी। पीएमश्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय खिरनी की छात्राओं को पीएमश्री योजनान्तर्गत हरित विद्यालय गतिविधि के तहत कार्यालय उपनिदेषक उद्यान फूल उत्कृष्टता केन्द्र सवाई माधोपुर का शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया।
इस दौरान लखपत लाल मीना उपनिदेषक फूल उत्कृष्टता सवाई माधापुर ने छात्राओं को पुष्प उत्पादन में आधुनिक तकनीक का उपयोग का प्रयोग करके रोजगार के रूप में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। रामसहाय मीना, सहायक कृषि ने छात्राओं को पुष्प उत्पादन की बारीकियां सिखाते हुए उद्यान की विजिट कराई। इस मौके पर इस्लामुद्वीन अंसारी उप प्रधानाचार्य, हरिकेष मीना, राजकुमार गोयल, विनोद कुमार जैन, शंकर लाल गुर्जर, मनमोहन चोपदार, दीपक कुमार दुबे, श्रीमती मीनाक्षी जैन, हनुमान गुर्जर, विजेन्द्र रजक आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।