छात्राओं ने किया फूल उत्कृष्टता केन्द्र का भ्रमण


सवाई माधोपुर 28 फरवरी। पीएमश्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय खिरनी की छात्राओं को पीएमश्री योजनान्तर्गत हरित विद्यालय गतिविधि के तहत कार्यालय उपनिदेषक उद्यान फूल उत्कृष्टता केन्द्र सवाई माधोपुर का शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया।
इस दौरान लखपत लाल मीना उपनिदेषक फूल उत्कृष्टता सवाई माधापुर ने छात्राओं को पुष्प उत्पादन में आधुनिक तकनीक का उपयोग का प्रयोग करके रोजगार के रूप में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। रामसहाय मीना, सहायक कृषि ने छात्राओं को पुष्प उत्पादन की बारीकियां सिखाते हुए उद्यान की विजिट कराई। इस मौके पर इस्लामुद्वीन अंसारी उप प्रधानाचार्य, हरिकेष मीना, राजकुमार गोयल, विनोद कुमार जैन, शंकर लाल गुर्जर, मनमोहन चोपदार, दीपक कुमार दुबे, श्रीमती मीनाक्षी जैन, हनुमान गुर्जर, विजेन्द्र रजक आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  29 वे चातुर्मास हेतु मांगलिक प्रवेश स्वस्ति भूषण माताजी का जहाजपुर में मंगल प्रवेश 26 को
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now