सवाई माधोपुर, 27 नवंबर।श्रद्धा ओम त्रिवेदी। जिला प्रशासन एवं कार्यालय सहायक निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क सवाई माधोपुर के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने की गरिमापूर्ण यात्रा एवं 10वें संविधान दिवस के उपलक्ष्य में सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय सवाई माधोपुर में लगाई गई जिला स्तरीय संविधान प्रदर्शनी का बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मानटाउन तथा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मानटाउन के विद्यार्थियों ने अवलोकन किया।
उन्हें इस दौरान संविधान की महत्ता व संविधान निर्माण की जानकारी सभी विद्यार्थी को सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के उप निदेशक हेमन्त सिंह ने दी।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।