व्यावसायिक डे पर छात्र-छात्राओं को कराया सुपर बाजार का भ्रमण


 बौंली, बामनवास। बरनाला तहसील मुख्यालय क्षेत्र स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांचौली के कक्षा ग्यारहवीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को एक दिवसीय ऑन जॉब (OTJ) इंटरशिप रणथंभौर सुपर मार्केट का भ्रमण करवाया गया । संस्था प्रधान लल्लू लाल मीणा ने बताया की सवाई माधोपुर ज़िले के मलारना डूंगर कस्बे में स्थित रणथंभौर सुपर मार्केट सेंटर पर भ्रमण के दौरान व्यावसायिक शिक्षा, महिला प्रशिक्षण, सहित विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक कार्य क्षेत्रो के बारे मैं विस्तार से वर्णन कर जानकारी प्रदान की गई और कार्य क्षेत्र की बारीकियों को समझाया । विधार्थी प्रशिक्षण शिविर से उत्साहित नज़र आएं। विधालय इंटरशिप के दौरान संस्था प्रधान, शिक्षकगण सहित दर्जनों विद्यार्थियों ने भाग लिया|


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now