सवाई माधोपुर 3 मार्च। रणथंभौर बाघ परियोजना सवाई माधोपुर द्वारा विश्व वन्य दिवस पर जीव संरक्षण एवं प्रकृति एवं पृथ्वी की अद्भुत जैव विविधता के लिए जागरूकता बढ़ाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस उपलक्ष में विद्यालय के विद्यार्थियों व वन्यजीव प्रेमियों के साथ सोशियोलॉजिस्ट ममता साहू द्वारा वन्यजीव आधारित पोस्टर बनवाए गए एवं बायोलॉजिस्ट द्वारा रणथम्भौर पार्क के विभिन्न इकोसिस्टम, ग्रेसलैंड, प्राकृतिक संपदा वनों, पक्षियों एवं वन्यजीवों के महत्व संरक्षण के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया। सीसीएफ अनूप के आर एवं डीएफओ संदीप चैधरी द्वारा सभी को वन्यजीव एवं प्रकृति के संरक्षण संवर्धन की दिशा में प्रेरित करने का संदेश दिया गया। सोशियोलॉजिस्ट ममता साहू द्वारा वन्यजीव दिवस का उद्देश्य वन्यजीवों के संरक्षण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों से सभी को अवगत कराया गया। वन्यजीवों के संरक्षण से जुड़ने के लिए प्रेरित किया इसके पश्चात कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को रणथम्भौर पार्क का भ्रमण करवा कर वन्यजीवों की जानकारी दी गई।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।