अलाव तापकर ठंड से बचाव करते हुवे आये नजर छात्र छात्राए


राउमावि जीवाखूंटा ब्लॉक सज्जनगढ़ मे ठंड से बचने के लिए विद्यालय के छात्र छात्राए अलाव तापकर ठंड से बचाव करते हुवे आये नजर

कुशलगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। ब्लॉक सज्जनगढ़ में शीतलहर का प्रकोप। ब्लॉक सज्जनगढ़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जीवाखूंटा में प्रातः विद्यालय समय पर छात्र छात्राए विद्यालय पहुँचे पर शीतलहर एवं ठंड के प्रकोप के कारण छात्र छात्राए एवं शिक्षकगण भी ठंड से बचने के लिए अलाव तापकर ठंड से बचाव करते नजर आये। सज्जनगढ़ क्षेत्र में ठंडी हवा के साथ ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। सुबह सुबह आमजन भी ठंड से ठिठूरते एवं अलाप ताप पर खुद को गर्म रखने का प्रयास करते नजर आ जाते है। ये जानकारी महेश सोनी ने दी।


यह भी पढ़ें :  Bhilwara : बारहठ महाविद्यालय में पर्यावरण के लिए जीवन शैली की शपथ ली
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now